-
लाश लेकर अस्पताल पर पहुंचे
यवतमाल प्रतिनिधि/दि.19 – जिले के वणी में इलाज के दौरान युवक की मौत होने से संतप्त रिश्तेदारों ने शहर के डॉक्टर के साथ बेहरमी से मारपीट की तथा अस्पताल की भारी तोडफोड की. यह घटना कल सोमवार को दोपहर के दौरान घटीत हुई.
पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले लोगों को हिरासत में लिया है. गलत इलाज के चलते युवक की मौत होने का आरोप मृतक के परिजनों ने किया है. वणी की जत्रा रोड परिसर में डॉ.पद्माकर मते का अस्पताल है. सुबह 11 बजे के दौरान मृतक आकाश हनुमान पेंदोर (24, रंगनाथ नगर, वणी) यह बीमार पडने से जांच के लिए डॉक्टर मते के अस्पताल में गया था. डॉक्टरों ने उसे जांचा और उसपर इलाज किया किंतु घर वापस आने के बाद आकाश की तबीयत फिर बिगड गई. जिससे आकाश को दोपहर 2 बजे के दौरान वणी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था किंतु तब तक आकाश की मौत हो गई. डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित किया. जिससे संतप्त रिश्तेदार व मित्र लाश लेकर डॉ.मते के अस्पताल पर पहुंचे. इस समय डॉ.मते के साथ बेहरमी से मारपीट की गई तथा अस्पताल की तोडफोड की गई और वहां के वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचाया. इस घटना की पुलिस को खबर दी गई. पुलिस की टीम वहां तत्काल पहुंची और उन्होंने हालात को नियंत्रण में कर लिया. आकाश जब तबीयत दिखाने के लिए अस्पताल में गया तब उसे डॉक्टरों ने दो लस और एक टैबलेट दिया, ऐसा आकाश के रिश्तेदारों का कहना है. गलत इलाज के चलते ही आकाश की मौत होने का आरोप रिश्तेदारों ने किया है. फिलहाल पुलिस ने अस्पताल के पास दो कर्मचारी नियुक्त किये. पुलिस ने तोडफोड व मारपीट करने वालों को हिरासत में लिया है. युवक की लाश ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई.