यवतमाल

पुसद में दिनदहाडे युवक की हत्या

वर्चस्व की लडाई में हुआ हत्याकांड, दो संदिग्ध हिरासत में

यवतमाल/दि.16 – पुसद शहर की पहचान यह अब जिले के क्राईम कैपिटल के रुप में हो रही है. 14 सितंबर को रात 8 बजे उपजिला अस्पताल के सामने भरी सडक पर 15 लोगों के गिरोह ने एक युवक पर सशस्त्र हमला किया. तीक्ष्ण हथियार से सपासप वार कर उसे जगह पर ही मार डाला. मनोज किसन सवंगडे (22, भीम नगर, श्रीरामपुर) यह मृत युवक का नाम है. वर्चस्व के विवाद के चलते यह घटना घटीत होने की बात कही जा रही है. आरोपियों ने माधव चिरंगे (21), बाबू बडवणे, करण संजय मेकवान, रोहन गरवारे, संघदीप भगत, सैंडी उर्फ सौरभ मेश्राम, अजय ज्ञानेश्वर सावंत (सभी पुसद निवासी) समेत तीन से चार लोगों का आरोपियों में समावेश है. पुलिस ने करण मेकवान व अजय सावंत इन दोनों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपी फरार हुए है. सैंकडों लोगों के सामने यह दिल चिरने वाली घटना घटीत हुई. इससे पहले इसी प्रकार से पुराने विवाद को लेकर पुसद में सीधे गोलियां दागकर हत्या किये जाने की घटना प्रकाश में आयी थी. पुराने विवाद का बदला निकालने के लिए आरोपी ने उपजिला अस्पताल चौक परिसर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया. मनोज दो मित्रों के साथ दुपहिया पर इस परिसर में आया था. उसपर हमला होते ही मनोज के दोनों मित्र घटनास्थल से फरार हो गए. आरोपियों ने चाकू के 6 वार मनोज की पीठ में किये. जिससे वह घटनास्थल पर ही ढेर हो गया. उसके बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकले. इस मामले में मनोज का मित्र मनोहर श्रीरामे (वेणी, तहसील पुसद) की शिकायत पर धारा 302 , 143, 147, 148, 149, 323, 506 व मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मनोज के 2 भाई, 3 बहने हैं.

आरोपियों की तलाश में दो दल रवाना

आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग हो रही है. पुलिस की ओर से कडी जांच शुरु है. उसके लिए उसे शहर पुलिस ने दो दल तैयार किये है. शहर में वर्चस्व कायम रखने की स्पर्धा में यह हत्या होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने सतर्कता के रुप में चुनिंदा क्षेत्र में बंदोबस्त लगाया है.

मृतक पर भी तडीपारी का प्रस्ताव

मनोज सवंगडे के विरोध में भी मारपीट के अनेकों गंभीर अपराध दर्ज है. वह पिछले कुछ दिनों से अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हुआ था. उसकी तडीपारी का प्रस्ताव भी पुसद शहर पुलिस ने भेजा है. इस प्रस्ताव को मान्यता मिलने से पहले ही मनोज का खात्मा हो गया.

Related Articles

Back to top button