नगर परिषद के 29 कर्मचारी बनेंगे सीओ
इतिहास में पहली बार अवसर : परिणाम घोषित, अब नियुक्ति का इंतजार
यवतमाल दि.10 – नगर परिषद के इतिहास में पहली बार कर्मचारी मुख्याधिकाीर पद पर विराजमान होंगे.शासन के निर्णयानुसार नगर परिषद प्रशासन आयुक्तालय द्वारा ली गई परीक्षा में गुणवत्ता सूची में आये 29 लोगों को शुरुआत में ही अवसर मिल रहा है. नगर परिषद व नगर पंचायत के मुख्याधिकारियों की 10 प्रतिशत जगह कर्मचारियों व्दारा भरी जाएगी.
पालिका व नगर पंचायत के अभियंता, लेखापाल, प्रशासकीय सेवा अधिकारियों को विभाग के अंतर्गत परीक्षा लेकर मुख्याधिकारी पद पर अवसर देने का निर्णय नगर विकास मंत्रालय ने लिया है. जिसके अनुसार संचालक, नगर परिषद प्रशासन, मुंबई की ओर से 19 व 20 दिसंबर को परीक्षा ली गई.
औरंगाबाद, नागपुर, अमरावती, नासिक, कोकण इन विभागों में भी परीक्षा ली गई. राज्यभर की पालिका व पंचायतों के 584 अभियंता, लेखापाल, प्रशासकीय सेवा अधिकारियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. प्रत्यक्ष में 530 कर्मचारियों ने यह परीक्षा दी. 7 जनवरी 2022 को इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. 400 अंकों की इस परीक्षा में सर्वाधिक 353 अंक प्राप्त करने वाला परीक्षार्थी टॉपर रहा. इस परीक्षा में सफल हुए परीक्षार्थियों को गुणवत्तानुसार नियुक्ति दी जाएगी.
बॉक्स
पुसद के राहुल कंकाल 25 वां मेरीट
यवतमाल जिले के पुसद नगर परिषद के संगणक अभियंता (कनिष्ठ) राहुल कंकाल इस परीक्षा में राज्य से 25 वे मेरीट हैं. अमरावती संभाग से उन्हें तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. मेहनत व लगन से उन्हें यह सफलता मिली है. आस्थापना, जनरल स्टडीज, पालिका अधिनियम, पालिका की योजना आदि विषयों से संबंधित प्रश्न इस परीक्षा के लिए पूछे गए थे. यह जानकारी राहुल कंकाल ने दी.