ययाति नाइक की बीजेपी में एन्ट्री
पूर्व सीएम के पोते हैं

पुसद/ दि. 24- भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक के पोते तथा पूर्व मुख्यमंत्री सुधाकरराव नाइक के भतीजे एवं मंत्री इंद्रनील नाइक के बडे भाई ययाति नाइक ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लिया है. बीजेपी महासचिव अरूण सिंह ने ययाति नाइक का मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस समय भाजपा कार्यालय अधीक्षक सरवेन्द्र सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव डॉ. अरविंद मेमन, राज्यसभा सांसद और बेजोड प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी उपस्थित थे.
ययाति नाइक यवतमाल जिला परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि उनके चचेरे भाई एड. नीलय मधुकर नाइक पहले से ही बीजेपी के नेता कार्यकर्ता हैं. वहीं इंद्रनील नाइक राकांपा अजीत पवार गट के साथ हैं. राज्य शासन में पर्यटन विकास मंत्री हैं.





