सुपर स्पेशालिटी मेें जेनेटिक लैब को हां

प्रदेश में पहली प्रयोगशाला

* ट्रांसप्लांट ओटी के लिए भी मिल गई स्वीकृति
अमरावती/ दि. 24- विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल अर्थात सुपर स्पेशालिटी में अनेक प्रकार के महत्वपूर्ण ऑपरेशन, सर्जरी सफल हो रही है. अस्पताल को अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. इसी कडी में अब अस्पताल का विस्तार कर यहां कि सेवाओं में बढोत्तरी की जा रही है. एक बडा निर्णय हुआ है. जिसके अनुसार महाराष्ट्र की पहली जेनेटिक मॉलीक्युलर प्रयोगशाला यहां स्थापित होने जा रही है. सूत्रों ने बताया कि राज्य शासन ने इसका प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. अति शीघ्र फंड जारी होकर प्रत्यक्ष कार्यारंभ हो जायेगा.
क्या काम आती है लैब
जेनेटिक लैब अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों में रक्तों की सूक्ष्म जांच में बडी उपयोगी है. उसी प्रकार कई बार शस्त्रक्रिया दौरान तुरंत रक्त घटक की आवश्यकता होती है. वह रक्त लैब के कारण तुरंत उपलब्ध हो जायेगा. लैब का प्रस्ताव मान्य कर स्वास्थ्य विभाग ने फंड मंजूर कर लिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी हरी झंडी
स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने महीनों पहले सुपरस्पेशालिटी का दौरा किया था. वे अस्पताल के कामकाज विशेषकर ट्रांस्लांट के सफल ऑपरेशन से प्रभावित हुए थे. अस्पताल को राज्य शासन का पुरस्कार प्रदान किया गया. ंऐसे में आधुनिक जेनेटिक्स लैब के लिए प्रकाश आबिटकर ने हरी झंडी दी.
क्या कहते हैं अधीक्षक
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे ने कहा कि रूग्णसेवा अधिक विस्तारित हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे जाते हैं. उसी कारा जेनेटिक लैब और ट्रांसप्लांट ओटी स्थापित किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया हैं.

Back to top button