कल प्रा. डॉ. अविनाश मोहरील का पालकत्व पर व्याख्यान
रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाऊन का महत्वपूर्ण उपक्रम

अमरावती/दि.27 – आधुनिक काल में बच्चों को सही ढंग संभालने एवं पालकत्व की जिम्मेदारी निभाने जैसे मुद्दों पर मार्गदर्शन करने हेतु रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाऊन द्वारा कल शनिवार 28 जून को शाम 7 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के सभागार में प्रा. डॉ. अविनाश मोहरील का व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है. जिसमें महिला महाविद्यालय के प्राचार्य एवं ख्यातनाम समुपदेशक प्रा. डॉ. अविनाश मोहरील पॉवर पॉइंट प्रेझेंटेशन के साथ प्रस्तुतिकरण करते हुए मार्गदर्शन एवं चर्चा करेंगे.
उल्लेखनीय है कि, प्रा. डॉ. अविनाश मोहरील ने सायकोथेरपी व काऊंसिलिंग में पदव्युत्तर प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा पालकत्व एवं व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों पर उनकी अनेकों कार्यशालाएं हुई है. साथ ही वे विगत 20 वर्षों से सामाजिक क्षेत्रों में विविध विषयों पर व्याख्यान देते आ रहे है. जिसके तहत उनके राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेकों व्याख्यान हो चुके है. वहीं अब रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाऊन द्वारा ‘बच्चों को संभाले’ विषय पर प्रा. डॉ. अविनाश मोहरील का व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है. जिसमें केवल अभिभावकों ही प्रवेश दिया जाएगा. इस व्याख्यान के तहत मौजूदा समय में दिखाई देनेवाली और कई बार अभिभावकों को पता भी नहीं रहनेवाली समस्याओं के बारे में चर्चा की जाएगी और उन समस्याओं पर उपाय भी बताए जाएंगे. इस व्याख्यान के बाद विशेष तौर पर आरक्षित समय में प्रा. डॉ. अविनाश मोहरील द्वारा अभिभावकों की ओर से उपस्थित किए जानेवाले प्रश्नों के जवाब भी दिए जाएंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाऊन के अध्यक्ष श्रीकांत मानकर, चेअर एनक्लेव आनंद दशपूते, प्रकल्प प्रमुख प्रवीण खांडपासोले, पूर्व अध्यक्ष नीता कक्कड, आशीष गाताडे व आशीष मोंगा ने सभी अभिभावकों से इस व्याख्यान में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.





