कल अयोध्या नगरी चांगापुर में ज्ञानसागर का भूमिपूजन समारोह
श्री संत वासुदेवजी महाराज वारकरी शिक्षण सेवा ट्रस्ट का आयोजन

अमरावती /दि.13 – कल रविवार 14 दिंसबर को सुबह 7 बजे अयोध्या नगरी चांगापुर में ज्ञानसागर के भूमिपूजन समारोह का आयोजन श्री संत वासुदेवजी महाराज वारकरी शिक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया हैं. ज्ञानसागर में श्री संत वासुदेवजी महाराज आध्यात्मिक गुरूकुल, मां कामधेनु गोैरक्षण, अनाथो के लिए अनाथ आश्रम, आईसाहेब रूक्मिणी माता धर्मार्थ अस्पताल, निर्मलाई अन्नछत्र, शिक्षण विद्यालय आदि का समावेश रहेंगा.
भूमिपूजन हभप श्री गुरूवर्य सोपान काका कुचे (शास्त्री अमरावती) के आशीर्वाद से हभप गुरूवर्य ज्ञानेश्वर महाराज इंगले (सोनारखेड), हभप गुरूवर्य अशोक महाराज जायले (आकोली जहांगीर), हभप संतोषजी महाराज जाधव (आलंदीकर), श्री जनार्दनपंत बोथे गुरूजी (गुरूकुंज मोझरी), हभप गुरूवर्य अविनाश महाराज रोडे (अमरावती) के हस्ते किया जाएंगा. तथा प्रमुख अतिथी के रूप में हभप श्री श्याम बाबा निचित, नानकराम तरडा, संतोष लक्ष्मीनारायणजी गांधी उपस्थित रहेंगे. ऐसी जानकारी संस्थापक अध्यक्ष हभप आदित्य महाराज रोडे व सभी विश्वस्त मंडल द्वारा दी गई.





