अरूणोदय इंग्लिश स्कूल में योग दिन मनाया

अमरावती/दि.21-व्ही.एम.व्ही परिसर के अरूणोदय इंग्लिश स्कूल व जूनियर कॉलेज ऑफ सायन्स में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग दिन निमित्त स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्रों ने अरूणोदय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया. कार्यक्रम में संस्था की सचिव डॉ. भारती लुंगे, दिव्या योग साधना ट्रस्ट के सेक्रेटरी वडॉ. धिरेंद्र आडतिया, हरभजनसिंह उपस्थित रहे. स्कूल की योगशिक्षिका सुषमा झाडे ने विविध योगासन का प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम का समापन हनुमान चालिसा पठन से किया गया. इस अवसर पर अरूणोदय जूनियर कॉलेज की प्राचार्य विशाखा नाफडे, उपप्राचार्य सीमा कुथे, अरूणोदय इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका शिल्पा पाजनकर, उपमुख्याध्यापिका नीता कालमेघ, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिल्पा शेरेकर ने किया. अभार मुख्याध्यापिका शिल्पा पाजनकर ने माना.





