21जून को माहेश्वरी भवन में मनाया जाएगा योगा दिन
डॉ हेडगेवार अस्पताल एवं माहेश्वरी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में

अमरावती/ दि.18– अमरावती जनकल्याण संस्था द्वारा संचालित डॉ हेडगेवार अस्पताल एवं माहेश्वरी पंचायत, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 21जून को सुबह 7.30बजे विश्व योगा दिन के उपलक्ष्य स्थानीय माहेश्वरी भवन, धनराज लेन अमरावती के नविनतम सुसज्जित हॉल में भारतीय योगाभ्यास मंडल के सचिव डॉ. नीलकंठ तायडे एवं योग प्रशिक्षक अनिल जु. राठी करो योग रहो निरोग को ध्यान में रखते हुए योगा बाबत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण देंगे.
अतः समस्त समाज बंधुओं को योग प्रशिक्षण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लेने का अनुरोध आयोजन समिति ने किया और बताया कि योग शिबीर में सम्मिलित होने हेतु और अधिक जानकारी हेतु मो.नं.8446132995, 7769086383पर संपर्क कर सकते हैं।
जनकल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष, अजय श्राफ, उपाध्यक्ष,राजीव देशपांडे, सचिव, गोविंद जोग , माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष,प्रा जगदीश कलंत्री, उपाध्यक्ष, सुरेश साबु, सचिव, नंदकिशोर राठी, डॉ हेडगेवार अस्पताल के विश्वस्त सतीश बक्षी, अविनाश भोजपुरे,विशाल कुलकर्णी, आनंद दशपुते, प्रकल्प संचालक, डॉ यशोधन बोधनकर, माहेश्वरी पंचायत के सहसचिव , संजयकुमार राठी, नितीन सारडा, विजयप्रकाश चांडक, डॉ नंदकिशोर भुतडा, मधुसूदन करवा, दामोदर बजाज, राधेश्याम भुतडा, बिहारीलाल बुब, अशोक जाजू, घनश्याम नांवदर, विनोद जाजू,प्रकाश पनपालीया, केसरीमल झंवर आदि प्रयासरत हैं.





