10 दिनों में पायलट बन सकोगे
ड्रोन उडाकर लाखों की कमाई होगी

* आवेदन करने अमृत के अधिकृत वेबसाईट पर मिलेगी जानकारी
अमरावती/दि.11 – राज्य शासन की स्वायत्त संस्था महाराष्ट्र संशोधन, उन्नति व प्रशिक्षण प्रबोधिनी (अमृत) यह ओपन प्रवर्ग के युवाओं को रोजगार का एक नया अवसर प्रदान करने के लिए निशुल्क ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दे रही है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को उज्वल भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा.
* पात्रता आवेदन प्रक्रिया?
प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक कम से कम 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाती हैं. चयन योग्यता और पद के आधार पर किया जाएगा.
* निशुल्क ड्रोन प्रशिक्षण
यह प्रशिक्षण अमृत संस्था के माध्यम से सभी आयु वर्ग के युवाओं को निशुल्क प्रदान किया जा रहा हैं. प्रशिक्षण का पूरा खर्च अमृत संस्था वहन करती हैं. प्रशिक्षण के बाद फसल निरीक्षण, छिडकाव, मिट्टी परीक्षण, निर्माण प्रकल्प का निरीक्षण, प्रगति रिपोर्ट, सर्वेक्षण, भू-सर्वेक्षण, मानचित्रण, हवाई फोटोग्राफी, बाढ अथवा भूकंप जैसी स्थितियों में निरीक्षण और सहायता सहित विविध अवसर निर्माण होनेवाले है.
* विविध पाठ्यक्रमों का समावेश
इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से बुनियादी वायु गति की और ड्रोन के प्रकार, नियम एवं विनिमय, ड्रोन प्रणालियों के घटक और उनका रखरखाव, व्यवहारिक उडान कौशल और आपातकालिन प्रक्रिया, मौसम और हवाई क्षेत्र का ज्ञान शामिल होगा. यह प्रशिक्षण महाराष्ट्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सभी वर्गों के लिए उपलब्ध होगा. यह पहल विशेष रूप से रोजगार और स्वयं रोजगार के अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए हैं.
* कम समय में प्रशिक्षण
प्रशिक्षण अवधि केवल 10 दिनों की है. जिससे छात्रों को कम समय में ही महत्वपूर्ण कौशल हासिल करने का अवसर मिलता हैं. इसमें व्यवहारिक ड्रोन उडाने और आवश्यक सैध्दांतिक ज्ञान शामिल हैं.





