‘आपको नहीं मालूम, आप बडा काम कर रहे ’
आचार्य गोविंद देव गिरि जी का भूतडा- दातेराव को स्नेहाशीष

* श्री गणेशदास राठी समिति समारोह में हुई आचार्य की रक्त तुला
अमरावती/ दि. 3 – श्री अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष और प्रसिध्द प्रवचनकार, गीता तथा भागवताचार्य गोविंद देव गिरि जी ने आज अमरावती रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा और उपाध्यक्ष अजय दातेराव तथा समिति के सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपको नहीं मालूम आप कितना बडा काम कर रहे. अवसर था श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अमृत महोत्सव समारोह का. आचार्य श्री के हस्ते तीन दिवसीय समारोह का आज अभिजीत मुहूर्त में शुभारंभ हुआ. उस समय आचार्य गोविंद देव गिरि जी की रक्ततुला बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में एवं उपस्थित गणमान्य की करतल ध्वनि के बीच की गई. मंच पर संस्था अध्यक्ष वसंत बाबू मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी और पदाधिकारी विराजमान थे.
827 यूनिट रक्त संकलन
उल्लेखनीय है कि रक्तदान समिति के माध्यम से श्री गणेशदास छात्रालय समिति ने अमृत महोत्सव अंतर्गत 750 यूनिट रक्त संकलन का लक्ष्य रखा था. वह लक्ष्य पूर्ण होकर 827 यूनिट रक्त संकलन किया गया. संकलित रक्त से आज के समारोह में आचार्य श्री की भव्य रक्ततुला की गई.
भूतडा- दातेराव का सत्कार
पूज्य गोविंद देव गिरि जी की रक्ततुला पश्चात महेंद्र भूतडा और अजय दातेराव का स्नेहिल सत्कार किया गया. उस समय आचार्य श्री ने भूतडा और दातेराव को स्नेहाशीष देते हुए कहा कि आपको नहीं मालूम आप कितना बडा कार्य कर रहे हैं. रक्तदान समिति के दोनों पदाधिकारियों ने उन्हें रक्तदान के चार दशकों से चले आ रहे महायज्ञ के विषय में बतलाया और आचार्य के चरण छुए उस समय पूज्य गोविंद देव ने उपरोक्त शब्दों में आशीष दिए और सुंदर, संक्षिप्त वर्णन किया.
कथा, प्रवचनों में करें रक्तदान का आवाहन
अजय दातेराव ने इस समय आचार्य श्री से विनंतीपूर्वक कहा कि वे देश- विदेश में प्रवचन और अन्य समारोह में जाते हैं. रक्तदान का कार्य मानवतापूर्ण होने से अपने उदबोधन में लोगों से रक्तदान नियमित रूप से करने का आवाहन अवश्य करें. दातेराव ने कहा कि इससे कई जीवन अकाल मृत्यु से बचाए जा सकेंगे. आचार्य श्री ने उनके अनुरोध को सहर्ष मान्य किया. उनकी भाव भंगिमाएं स्पष्ट झलक रही थी.
उप राष्ट्रपति का अनोखा आशीर्वाद
अमरावती में रक्तदान की अलख जगानेवाले महेंद्र भूतडा और उनके सहयोगियों द्बारा भारतवर्ष की महामहिम राष्ट्रपति सहित अनेकानेक गणमान्य की रक्ततुला सफलतापूर्वक संपन्न हुई है. इसी कडी में वर्षो पहले तत्कालीन उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत की भी रक्ततुला अमरावती राजस्थानी महोत्सव दौरान की गई थी. उस समय भी उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत ने अपनी पगडी महेंद्र भूतडा सिर पर रखकर आशीष का वर्षाव किया था.





