युवा प्रत्याशी पंकज विलेकर का जोरदार प्रचार
शेगांव- रहाटगांव प्रभाग में अपक्ष उम्मीदवार के रोबोट चिन्ह की चर्चा

* सभी भागों में मिला प्रतिसाद
* क्षेत्र के विकास तथा समस्याएं हल करने हेतु किए हैं आंदोलन
अमरावती/ दि. 14 – महापालिका चुनाव का प्रचार के अंतिम दिन का उम्मीदवारों ने पूरा उपयोग करते हुए घर- घर प्रमुख लोगों से मेल मुलाकात करने के साथ जमकर प्रचार कार्य किया. इसी कडी में प्रभाग एक रहाटगांव – शेगांव की ड सीट से निर्दलीय प्रत्याशी तथा जनहित में आंदोलनकारी बने पंकज रामदास विलेकर के रोबोट निशानी की चर्चा सभी ओर हो रही है. पंकज विलेकर के समर्थक उनकी ईवीएम बैलेट पर रोबोट निशानी का बटन मतदाताओं को समझा रहे हैं. पंकज विलेकर को पूर्व विधायक बच्चू कडू के प्रहार जनशक्ति पार्टी का समर्थन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं का जोश बढ गया है. मंगलवार शाम को प्रचार समाप्त हो गया. ऐसे में रोबोट निशानी लेकर मैदान में उतरे युवा पंकज विलेकर काफी प्रमाण में वोटर्स पर प्रभाव छोड गये हैं. अनुसार कल गुरूवार को ईवीएम में लोग रोबोट निशानी का बटन दबायेंगे, ऐसी आशा विलेकर के समर्थक व्यक्त कर रहे हैं.
खुद पंकज विलेकर बताते हैं कि प्रभाग के हित में किए गये आंदोलन और कार्यो के बल पर मैदान में है. युवा वर्ग भी उन्हें जोरदार कार्यकर्ता के रूप में मानता है. इसीलिए विभिन्न ऐरिया में जोरदार प्रतिसाद उन्हें प्राप्त हो रहा है. विलेकर ने राष्ट्र उन्नति संगठन के साथ क्षेत्र की अनेक समस्याओं के निराकरण हेतु खूब आंदेालन किए हैं. अच्छी सडकों के लिए चक्काजाम से लेकर स्मशान भूमि के वास्ते भी उनका आंदोलन चर्चित रहा है. इन्ही सब बातों के कारण उन्हें प्रभाग के विभिन्न ऐरिया मेंं स्थानीय लोग जमकर प्रतिसाद दे रहे हैं. उन्होंने किए गये कामों के साथ आनेवाले दिनों में चुनकर आने पर किए जाते कार्यो का भी ब्यौरा प्रभागवासियो के सामने रखा है. उनके सचित्र प्रचार पत्रक भी चर्चा का विषय बने हैं.





