बाल- बाल बचे युवा उद्यमी नीलेश परतानी
समृध्दि हाइवें पर कार का फटा टायर

अमरावती/ दि. 8– शहर के युवा उद्यमी नीलेश ओमप्रकाश परतानी और उनके सहयोगी प्रकाश राठी, नंदकिशोर राठी उस समय बाल- बाल बच गये जब नाशिक के सिन्नर के पास समृध्दि हाईवें पर उनकी कार का टायर बर्स्ट हो गया. सौभाग्य से परतानी और कार में सवार सभी चारों व्यक्ति बच जाने की जानकारी देते हुए नीलेश परतानी ने कहा कि उनका पहले से ही पुनर्जन्म पर विश्वास था. किंतु रविवार की घटना के बाद यह विश्वास और मजबूत हो गया. उन्होंने समाज माध्यम पर भावनात्मक पोस्ट अपलोड की है.
उन्होने बताया कि वे प्रकाशभाई राठी, नंदकिशोर राठी के साथ कार से रोटरी गवर्नर नाना शेवाले के पदग्रहण समारोह हेतु नाशिक गये थे. कार उनका 10 वर्षो से विश्वस्त चालक राजू अवघड चला रहा था. समारोह पश्चात रविवार करीब 3 बजे वापसी की यात्रा पर रवाना हुए परतानी ने पोस्ट में बताया कि सिगर ग्राम के पास समृध्दि हाईवे पर जोरदार कानफाडू आवाज आई और कार अनियंत्रित हो गई. 360 डिग्री घूमकर सडक पर लगे बैरिकेट से जा टकराई.
पूर्व नगर सेविका के पुत्र परतानी ने बताया कि चमत्कार जैसा हो गया. जब बेकाबू कार अचानक खडी हो गई. कार में सवार वे सभी लोग सकुशल रहे. किसी को जरा सी भी चोट नहीं आई. सभी ने अपने आपको संभाला और वाहन से उतरे. देखा तो पिछला वायर फट गया था. परतानी ने बताया कि चारों टायर सप्ताह भर पहले ही लिए थे. कार की रफ्तार लगभग 100 किमी के बीच थी. सडक क्लीयर थी. मौसम भी सुहावना था. इसलिए घटना भले ही चौंकानेवाली हो. किंतु परतानी ने अपना ऐर साथियों का सकुशल बचना पुनर्जन्म मिलने समान बताया.





