कुएं में कूदकर युवा किसान ने की खुदकुशी

पैर में भारी पत्थर रस्सी से बांधकर मारी छलांग

यवतमाल/दि.20 – युवा किसान ने अतिवृष्टी और बेमौसम बारिश के कारण फसल बर्बाद होने के कारण कर्ज अदा न कर पाने से परेशा होकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार को दोपहर में दिग्रस तहसील के डेहनी गांव में घटित हुई. आत्महत्या करनेवाले किसान का नाम अमोल जगदीश काले (28) है. कुएं में कूदते समय उसने 35 किलो वजन का भारी पत्थर पैर पर रस्सी की सहायता से बांधा था. इस कारण उसे बचाते नहीं आ सका.
मंगलवार को दोपहर में अमोल काले यह कांदली मार्ग के बालाजी बनगीनवार के खेत के कुएं के पास घुम रहा था. परिसर में कोई न रहते देख उसने पैर को भारी पत्थर रस्सी से बांधकर कुएं में छलांग लगा दी.यह बात ध्यान में आते ही मजदूर कुएं की तरफ दौड पडे और उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन पैर में पत्थर बंधा रहने से उसे बचाया नहीं जा सका. उपसरपंच जयवंत अंचेटवर और पुलिस पाटिल ने आर्णी पुलिस को घटना की जानकारी दी. मृतक किसान के पास चार एकड खेती है. अमोल पूरा व्यवहार देखता था. 12 वर्ष पूर्व अमोल के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. खेत पर जिला मध्यवर्ती, बैंक ऑफ बडोदा का और निजी कर्ज हैं. खेती का हुआ नुकसान और कर्ज अदा न करने की चिंता में अमोल काले ने आत्महत्या की. ऐसा मृतक किसान के रिश्तेदारों का कहना है. इस युवा मृतक किसान के पीछे मां, भाई और दो बहनों का भरापूरा परिवार है.

Back to top button