युवक ने की आत्महत्या

जिप स्कूल में शौचालय के निर्माण कार्यस्थल पर लगाई फांसी

मोर्शी /दि.25 – तहसील के निंभी में एक 23 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर जान दिए जाने का मामला 24 अगस्त को सुबह 10 बजे सामने आया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरखेड पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले निंभी में रोहित संजय इंगले (23) एक्सिस बैंक में बचत गुट का काम करता था. उसने कर्ज लेकर गाडी खरीदी थी. कहा जा रहा है कि, गाडी की किश्त भरने को लेकर वह हमेशा परेशान रहता था. हालांकि, उसने आत्महत्या क्यों की यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
24 अगस्त को निंभी में जिला परिषद स्कूल में शौचालय का निर्माण कार्य शुरु था. इसी निर्माण कार्य पर रोहित ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही शिरखेड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामे के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल में भेजा गया. पोस्टमार्टम पश्चात शव मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया गया. मामले की आगे की जांच शिरखेड थाने के थानेदार सचिन लुले के मार्गदर्शन में विनोद मनोहरे कर रहे है.

Back to top button