युवक ने लगाई फांसी
वरूड तहसील के राजुरा बाजार की घटना

वरूड /दि.27 – वरूड तहसील के राजुरा बाजार में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार 26 सितंबर को सुबह उजागर हुई. मृतक युवक का नाम नितेश नारायण माटे हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक नितेश माटे यह वरूड तहसील के गाडेगांव का मूल निवासी हैं. पिछले कुछ दिनों से वह राजुरा बाजार में रहने वाले अपने मामा बबनराव दापुरकर केे यहां रहता था. गुरूवार की रात नितेश ने घर में खाना खाया और सभी लोग सोने चले गए. शुक्रवार को सुबह जब परिवार के सदस्य निंद से जागे तब घर में नितेश फांसी पर लटका दिखाई दिया. नितेश की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया हैं. पुंलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्डम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. वरूड पुलिस ने आकास्मि घटना दर्ज की है.





