युवक का अपहरण कर हत्या, बुलढाणा जिले में फेंका शव

घनसावंगी तहसील के कुंभारपिंपलगांव की घटना से खलबली

घनसावंगी /दि.1– जालना जिले के घनसावंगी तहसील में एक हडकंप मचा देने वाली घटना उजागर हुई है. कुंभार पिंपलगांव की उपज मंडी के सामने 28 जून की रात 10 बजे के दौरान राजा टाकली ग्राम निवासी सुरेश तुकाराम आर्दड (33) नामक युवक का चार लोगों ने गावठी पिस्तल व कुल्हाडी का भय दिखाकर अपहरण कर लिया. रविवार 29 जून को सुबह बुलढाणा जिले के तडेगांव-टाकरखेडा मार्ग के एक खेत में सुरेश आर्दड का शव बरामद हुआ. इस घटना से खलबली मच गई है. नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक सुरेश आर्दड यह शनिवार की रात कुंभारपिंपलगांव की उपज मंडी परिसर में ठहरा था. तब पुराने विवाद पर से चार लोग वहां पहुंचे. संदिग्ध आरोपियों ने उससे मारपीट कर देशी कट्टा व कुल्हाडी का भय दिखाकर कार क्रमांक एमएच-21/6049 में डालकर उसका अपहरण कर लिया. इस प्रकरण में देर रात को सुरेश आर्दड के चचेरे भाई सुभाष आर्दड की शिकायत पर राजा टाकली निवासी हरी कल्याण तौर, सखाराम उर्फ खन्ना बप्पासाहब आर्दड और कुंभारपिंपलगांव निवासी मिनाज बाबामिया सैयद और कार चालक के खिलाफ घनसावंगी पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. शिकायत के मुताबिक घटनास्थल पर हरी तौर ने देशी कट्टे तथा खन्न अर्दड ने कुल्हाडी से सुरेश आर्दड को जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती उसे कार में बिठाकर ले गये. जानकारी मिलते ही घनसावंगी के पुलिस निरीक्षक केतन राठोड, उपनिरीक्षक पवार ने भेंट दी थी. 29 जून को सुबह बुलढाणा जिले के किनगांव राजा थाना क्षेत्र के तडेगांव-टाकरखेडा मार्ग पर एक खेत में शव बरामद होने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा किया, तब मृतक व्यक्ति के सिर, गर्दन और छाती पर गहरे घाव दिखाई दिये. इस आधार पर उसकी हत्या होने की बात स्पष्ट हुई. प्राथमिक जांच में शव सुरेश आर्दड का रहने की बात स्पष्ट हुई. हत्या कर सबूत नष्ट करने के इरादे से शव पडोस के जिले में ले जाकर फेंकने का संदेह पुलिस को है. इस प्रकरण के संदिग्ध आरोपियों को अपहरण, हत्या और शस्त्रबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. संदिग्ध आरोपी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. आरोपियों का पता लगाने के लिए विशेष दल तैयार किया गया है. इस घटना के कारण घनसावंगी, राजाटाकली, कुंभारपिंपलगांव व परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. सुरेश आर्दड की हत्या होने की खबर फैलते ही गांव में शोक व्याप्त है और नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है.

Back to top button