मंगरूल चवाला में युवक की हत्या
शराब के नशे में हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार

* मृतक की बहन की शिकायत
अमरावती/दि.3 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील के मंगरूल चवाला के बेडे पर एक 36 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. 31 अक्तूबर की शाम 4 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. मृतक युवक का नाम मंगरूल चवाला निवासी मंगेश अशोक वानखडे (36) है. इस प्रकरण में मृतक की बहन कल्पना प्रभाकर धोंगडे (28) की शिकावत पर मंगलरूल पुलिस ने 1 नवंबर की रात आरोपी मंगेश शंकरराव तिरमारे (36) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक शराब पीने के कारण पर से यह विवाद हुआ. शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी मंगेश तिरमारे और मंगेश वानखडे यह एक दूसरे के दोस्त थे. दोनों को शराब की लत थी. शुक्रवार की शाम 4 बजे के दौरान शराब पीने के कारण पर से उनमें विवाद हो गया. इस विवाद के चलते आरोपी मंगेश तिरमारे ने मंगेश वानखडे के पेट और पीठ पर लाठी से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल मंगेश वानखडे की मृत्यु हो गई.
* आरोपी गिरफ्तार
शराब के कारण पर से दोनों के बीच विवाद हो गया. लाठी का मार लगने से मंगेश वानखडे की मृत्यु हो गई. मृतक की बहन की शिकायत पर हत्या व एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
– राजीव हाके, थानेदार,
मंगरूल चवाला.





