छोटे का बडे भाई पर लोहे की सलाख से हमला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले वृंदावन कॉलोनी परिसर में परिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बडे भाई पर लोहे की सलाख से हमला कर उसे गंभीर रुप से जख्मी किया. जख्मी निकेत केवलसिंग ठाकुर (28) ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि उसके पिता केवलसिंग ठाकुर ने उसके सिर पर लाठी मारी. जबकि छोटे भाई दुर्गेेश ठाकुर ने सिर पर लोहे की सलाख से हमला कर उसे जख्मी किया. शिकायत पर पुलिस ने बाप, बेटे के खिलाफ दफा 324, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी दुर्गेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है.

Back to top button