दुश्मनी के चलते युवक पर हमला
नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.25 – पुरानी दुश्मनी के चलते चार युवकों ने जाहीद साहब उमर साहब नामक युवक पर चार युवकों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के इरफान नगर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक जाहीद साहब उमर साहब मंगलवार की रात को इरफान नगर निवासी उसके खाला के घर पर मिलने के लिए गया हुआ था. इस समय घर के बाहर बैठकर वह बातचीत कर रहा था तभी आरोपी मोहम्मद अतीक मोहम्मद तमीज, मोहम्मद खालिए मोहम्मद तौसीफ और मोहम्मद मुदस्सिर वहां पर पहुंचे. पुराने विवाद को लेकर चारों आरोपियों ने जाहीद साहब के साथ गाली गलौच करते हुए लोहे के पाईप से उस पर हमला बोल दिया. गंभीर रूप से घायल हुए जाहीद को जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया. नागपुरी गेट पुलिस द्बारा लिए गए बयान के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है.





