कोरोना फैलाने के संदेह पर युवक को पीटा

अमरावती/दि.16 – कोरोना बडी मात्रा में बढ रहा है और बाहर से आते ही दरवाजे पर हाथ क्यों लगाया, इस बात पर एक व्यक्ति की अच्छी खासी पिटाई की गई. यह घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के शिवरसिक नगर में घटीत हुई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवरसिक नगर निवासी विक्रांत अंबादास देवतले (36) यह बाहर से घुमकर आने के बाद पडोस में रहने वाले सचिन काले के दरवाजे को उसने हाथ लगाया. जिससे काले ने उसे कहा कि कोरोना फिलहाल बढ रहा है और तुने बाहर से आकर मेरे दरवाजे को हाथ क्यों लगाया, इन कारणों पर सचिन काले, वैभव काले व सुनील शोभानी आदि ने विक्रांत देवतले की खुब पिटाई की. जिससे विक्रांत ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.





