दुर्घटना के बाद युवक से मारपीट

अमरावती/ दि. 1– बिना नंबर की दुपहिया पर तेज रफ्तार से जा रहे दो आरोपियों ने एक दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. पश्चात संबंधित दुपहिया पर सवार युवक के साथ मारपीट की. जख्मी युवक का नाम कैलाश अशोक मुंधरे (30) है.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले देशी शराब दुकान के पास यह घटना घटित हुई. पुलिस ने आरोपी सुजय जायभाय और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि जख्मी कैलाश अपनी दुपहिया से मटन लाने के लिए गया तब यह घटना घटी थी.





