नाबालिग को गर्भवती बनाने के मामले में युवक नामजद

अमरावती/दि.6 – धारणी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर प्रेमजाल में फासते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर देने का मामला उजागर हुआ. इसे लेकर आशा वर्कर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर धारणी पुलिस ने राहुल हजेरीलाल दहीकर (25, खार्या टेंभरु, तह. धारणी) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
जानकारी के मुताबिक आशा वर्कर का काम करनेवाली महिला अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत गर्भवती एवं नवप्रसूता महिलाओं को दवाईयों का वितरण करने हेतु गई थी, तो उसे गांव में रहनेवाली एक नाबालिग लडकी के गर्भवती रहने की जानकारी प्राप्त हुई. पडताल करने पर पता चला कि, उक्त नाबालिग को राहुल दहीकर अपने प्रेमजाल में फसाते हुए भगाकर ले आया था. जिसने उक्त नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. जिसके चलते उक्त नाबालिग 7 माह की गर्भवती हो गई. ऐसे में उक्त आशा वर्कर ने इसकी जानकारी धारणी पुलिस को दी. जिसके आधार पर धारणी पुलिस ने राहुल दहीकर के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2), 64 (1) व पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





