बुलढाणा में युवक की निर्मम हत्या

चाकू से सपासप वार कर उतारा मौत के घाट

* एक माह में मर्डर की दूसरी सनसनीखेज वारदात
बुलढाणा /दि.22- स्थानीय बस स्टैंड के पीछे जांभरुन रोड पर शुभम रमेश राऊत (27) नामक युवक की बीती रात चाकू घोंपकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. इस मामले में बुलढाणा पुलिस ने ऋषि जावरे नामक कुख्यात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है. उल्लेखनीय है कि, बुलढाणा जिले में विगत एक माह के दौरान हत्या की यह दूसरी वारदात घटित हुई है. जिसके चलते बुलढाणा शहर सहित पूरे जिले में हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एक निजी अस्पताल में काम करनेवाले शुभम राऊत अपने दोस्त बॉबी के साथ कल रात जांभरुन मार्ग पर राऊत व्यापार संकुल के पास स्थित एक होटल में भोजन करने गया था. जहां पर ऋषिकेश जवरे अपने हाथ में चाकू लेकर पहुंचा. जो शायद शराब के नशे में था और उसका किसी से झगडा भी हुआ था. ऐसे में शुभम राऊत ने समझाने-बुझाने के हिसाब से ऋषि के साथ बात की, तो ऋषि ने सीधे शुभम के सीने पर चाकू मारा. इस समय बॉबी ने शुभम को बचाने का प्रयास किया, तो उसके पैर पर भी चाकू का वार लगा. साथ ही प्रतिकार के दौरान ऋषि जवरे भी चाकू लगकर घायल हुआ. जिसके बाद तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, परंतु ज्यादा खून बह जाने के चलते शुभम राऊत की मौत हो गई. इस घटना का पता चलते ही शुभम के माता-पिता व भाई सहित रिश्तेदार व परिचित भी अस्पताल पहुंचे. साथ ही साथ पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच करनी शुरु कर दी. ज्ञात रहे कि, पिछले माह 1 अगस्त को चिखली रोड पर सनी जाधव नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं अब शुभम राऊत नामक युवक का भी मर्डर हुआ है.

Back to top button