पुष्पक कालोनी में फांसी लगाकर युवक की आत्महत्या

अमरावती/दि.28 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले पुष्पक कालोनी निवासी मुकुंद बबनराव जांगले नामक 27 वर्षीय युवक ने कल अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल दोपहर के दौरान घटित हुई. मुकुंद द्वारा आत्महत्या करने की बात उसके छोटे भाई नाना जांगले के निदर्शन में आने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी खोलापुरी गेट पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. मुकुंद की आत्महत्याओं के कारणों का पता नहीं चल पाया है. खोलापुरी गेट पुलिस मामले की जांच कर रही है.





