12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा सम्मेलन

संगाबा विद्यापीठ में आयोजन

अमरावती /दि.10 स्वामी विवेकांनद की जयंती हर साल राष्ट्रीय युवा दिन के रूप में संपूर्ण भारत वर्ष में मनाई जाती हैं. इसी श्रृखला में संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के स्वामी विवेकानंद अभ्यास केंद्र, विद्यार्थी विकास विभाग, श्रीरामकृष्ण विवेकानंद समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 12 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे विद्यापीठ परिसर के डॉ. श्रीकांत जिचकार सभागृह में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया.
सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यापीठ के प्र. कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे करेंगे. व उद्घाटन डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला के पूर्व कुलगुरू डॉ. शरद निंबालकर के हस्ते किया जाएंगा. इस समय प्रमुख अतिथी केे रूप में विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. मनीषा कोडापे, स्वामी विवेकानंद तत्वज्ञान कि आभ्यासक तथा समाज सेविका श्रीमती श्रद्धा व्यास मुंबई उपस्थित रहेंगी.
युवा सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवको से उपस्थित रहने का आवाहन कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, श्रीरामकृष्ण विवेकानंद समिति के अध्यक्ष हरीहर जिराफे, स्वामी विवेकांनद अभ्यास केंद्र के समन्वयक प्रा. योगश्वर कुरवाडे व विद्यार्थी विकास संचालक डॉ. राजीव बोरकर ने किया हैं. ऐसी जानकारी विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर ने एक प्रेस विज्ञप्ती द्वारा दी.

 

Back to top button