युवक कांग्रेस ने ढके शिवाजी महाराज के पोस्टर्स

कहा- हो रहा था अपमान

अमरावती/ दि. 16 – सर्विस गली और नालियों के पास लगे छत्रपति शिवाजी महाराज के पोस्टर्स पर आपत्ति जताते हुए एवं इसे शिवाजी महाराज का सरासर अपमान बताते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अखबारों की रद्दी से उसे ढका.
इस कारज में वैभव देशमुख, समीर जवंजाल, सागर कलाने, आशीष यादव, निखिल बिजवे, संकेत साहू, शुभम बांबल, चैतन्य गायकवाड, धनंजय बोबडे, मोहित भेंडे, शुभम हिवसे, कुनाल गावंडे, कौस्तुभ देशमुख, केदार भेंडे, अभिषेक भोसले, साहिल वानरे, निशांत पवार शामिल रहे. हाल ही में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के पोस्टर्स लगाए गये थे. यह पोस्टर्स नालियों के पास दीवारों पर होने से इससे शिवाजी महाराज का अपमान होने की धारणा कर युवक कांगे्रस ने बच्छराज प्लॉट और धर्मदाय कॉटन फंड परिसर में पोस्टर्स को रद्दी से ढका. उसी प्रकार पुलिस प्रशासन और महापालिका से ऐसे पोस्टर्स हटाने की अपील भी की.

Back to top button