ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत
बुलढाणा जिले के सहस्त्रमुली से अहिल्यानगर मार्ग की घटना

बुलढाणा/दि.19- मौत कब और किस रूप में आएगी यह कहा नहीं जा सकता. दिनोंदिन सडक दुर्घटनाएं बढती जा रही हैं. बुलढाणा में एक युवक को मामूली कारण पर से अपनी जान गंवानी पडी. मलनी यंत्र के साथ ट्रैक्टर पलटी होने से नीचे दबे एक 22 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना 18 जनवरी को दोपहर 3 से 4 बजे के दौरान सहस्त्रमुली से अहिल्यानगर मार्ग पर घटित हुई. मृतक युवक का नाम सौरभ हरिषचंद्र जाधव हैं.
मोताला तहसील निवासी सौरभ जाधव (22) नामक युवक अहिल्या नगर के सुरेश मांगो गोयकर के यहां काम पर था. हर दिन की तरह 18 जनवरी को वह सुबह 9 बजे के दौरान काम पर गया था. महेश मोतीसिंग जाधव भी उसके साथ था. दोपहर 11 से 12 बजे के दौरान सुरेश गोयकर, यह अपने एमएच 28 / ए.जे. 7219 क्रमांक के ट्रैक्टर को कृषि से संबंधित मशीन लगाकर सहस्त्रमुली के किसान की तुअर निकालने के लिए गोव में आया था. उस समय सौरभ जाधव और महेश जाधव उसके साथ थे. गांव के रामचंद्र जाधव और करतार बसी की तुअर निकालने के बाद दोपहर 3 बजे वे अहिल्यानगर की तरफ रवाना हुए. उस समय सुरेश गोयकर ट्रैक्टर चला रहा था और सौरभ और महेश बैठे थे. लेकिन ट्रैक्टर अचानक पलट गया. इस हादसे में सौरभ जाधव की ट्रैक्टर के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि सुरेश गोयकर और मनीष जाधव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बोराखडी पुलिस ने नागरिकों की सहायता से निजी वाहन से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.





