कार की टक्कर में युवक की मौत

अमरावती/दि.9 – भातकुली परिसर निवासी विष्णुदास कलमखेडे का बेटा सुमित कलमखेडे (19) दो सप्ताह पहले मोटर साइकिल से घर आ रहा था. इस समय वलगांव थाना क्षेत्र मार्ग पर एक अज्ञात कार ने उसकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें सुमित बुरी तरह से घायल हो गया था. उसकी हालत भंगीर होने से उसे नागपुर रैफर किया गया था. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई बुधवार को उसके परिजनों ने वलगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने अज्ञान कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया.





