अज्ञात वाहन की टक्कर में युवक की मौत

खामगांव-अटाली मार्ग के टेंभूर्णा शिवार की घटना

खामगांव/दि.16– अज्ञात वाहन की टक्कर में एक 35 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना बुलढाणा जिले में आनेवाले खामगांव-अटाली मार्ग के टेंभुर्णा शिवार में देर रात घटित हुई. मृतक युवक का नाम सतीश अजाबराव तेलगोटे है. वह बोरी अडगांव निवासी है. सतीश अपनी दुपहिया से रात बोरी अडगांव से खामगांव जा रहा था. तब अज्ञात वाहन ने उसे उडा दिया. इस दुर्घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. आरोपी वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button