पोपटखेड जलाशय में युवक डूबा

एकलव्य बचाव दल लाश की तलाश में भीडा

अकोट/दि.24 – तहसील के सतपुडा के निचले भाग में स्थित पोपटखेड जलाशय में कल बुधवार को अकोट शहर के इंदिरा नगर निवासी 30 वर्षीय युवक डूब जाने की घटना सामने आयी है. बुधवार को संत गजानन महाराज प्रकट दिन होने के कारण परिसर में दर्शन के लिए भक्त बडी संख्या में आये थे. इस समय अमोल सोलंके अपने मित्रों के साथ घुमने आया था. इस दौरान जलाशय में नहाते वक्त डूब गया, ऐसी जानकारी है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस ने तत्काल पोपटखेड स्थित एकलव्य बचाव पथक की सहायता से खोज अभियान शुरु किया गया. परंतु अब तक उसका कही पता नहीं चला. युध्द स्तर पर उसकी तलाश की जा रही है.

 

Back to top button