कार की टक्कर में युवक घायल

परतवाडा/दि.25 – परतवाडा थाना क्षेत्र में मुंंगलाई नगर निवासी अब्दुल सद्दाक और उसका दोस्त सादिक दोनों मोटरसाईकिल से किसी काम केे सिलसिले से जा रहे थे. इस समय पीछे से आ रही कार ने मोटरसाइकिल चला रहे सादिक और उसका दोस्त दोनोें ही नीचे गिर गए. इस सडक दुर्घटना में सादिक को काफी चोट आयी. गंभीर रूप से घायल हुए सादिक को पास के अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल किया गया.

Back to top button