सिपना कॉलेज में ‘मनाचा कट्टा’ में युवा मंत्रमुग्ध

रोटरी क्लब अमरावती अंबिका का सहयोग

अमरावती/ दि. 14 – सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय और रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका ने संयुक्त रूप से ‘मनाचा कट्टा’ अभिनव एक दिवसीय परिसंवाद का आयोजन बुधवार को कॉलेज के सभागार में किया. युवा इस आयोजन से प्रभावित और मंत्रमुग्ध हुए. शहर के प्रसिध्द मानसोपचार तज्ञ डॉ. विक्रम वानखडे ने सुंदर और प्रभावी मार्गदर्शन किया. उन्होंने युवाआेंं का आत्म विश्वास बढाने के टिप्स दिए. प्रस्तावना डॉ. विजय गुल्हाने ने रखी. रोटरी क्लब अध्यक्ष अमोल चवने, डॉ. पूजा कोल्हे, सुरेश मेठी, डॉ. लोभस घडेकर, डॉ. पंकज मोरे, नीलेश वानखडे, संजय बोरोडे, अतुल कोल्हे और कॉलेज के प्राध्यापक और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.

Back to top button