संविधान चौक में युवक की दिनदहाड़े हत्या
बुलेट पर आए तीन हमलावरों ने चाकू से किया हमला

* मृतक पर भी पहले से था हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
* एक नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार, गाडगे नगर डीबी स्क्वॉड की कार्रवाई
अमरावती/दि.20- शहर के गाडगे नगर थाना क्षेत्र के विलास नगर परिसर के संविधान चौक में एक युवक की बुलेट पर आए तीन युवकों ने चाकू से अचानक हमला कर निर्मम हत्या कर दी. यह खौफनाक वारदात बुधवार 19 नवंबर की शाम 8 बजे के दौरान घटित हुई. हमले के बाद घटनास्थल से फरार हुए आरोपियों में से एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के डीबी स्क्वॉड के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्र्राप्त की. मृतक युवक का नाम यश रविंद्र पाटणकर है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों में संतोषी नगर निवासी प्रेम मधुकर बोबडे (18) और एक अन्य है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक यश पाटणकर विलास नगर के पास स्थित संविधान चौक के निकट बुधवार की रात अपने घर के समाने से गिट्टी उठा रहा था. इसी दौरान बुलेट पर सवार होकर तीन युवक अचानक वहां पहुंचे. इन युवकों ने बिना किसी विवाद या बातचीत के यश पर चाकू से कई वार कर दिए. हमले में गंभीर रूप से घायल यश नीचे गिर पडा तब हमलावर युवक वहां से भाग गए. यश पर हमला होने के बाद परिसर के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर व क्राईम ब्रांच का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. जिला अस्पताल में क्षेत्र के नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.
* मृतक पर भी था हत्या के प्रयास का मामला
सूत्रों के मुताबिक मृतक यश पाटणकर पर भी करीब तीन महीने पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था. घटना के बाद पुलिस ने यश पाटणकर की हत्या पूर्व रंजिश या आपसी विवाद से होने का अनुमान लगाते हुए जांच शुरू की. पुलिस के दल ने घटनास्थल का पंचनामा कर तत्काल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम तैनात की गई. घटना के बाद गाडगे नगर डीबी स्क्वॉड के दल ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी.
* माहुली जहांगीर में दबोचे गए दो आरोपी
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर डीबी स्क्वॉड के दल ने मिली जानकारी के आधार पर एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को माहुली जहांगीर खेत शिवार में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. अभी भी एक आरोपी फरार बताया जाता है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम एक नाबालिग व संतोषी नगर निवासी प्रेेम मधुकर बोबडे (18) है. गाडगे नगर पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
* पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव
मृतक यश पाटणकर का गुरूवार 20 नवंबर को सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. पश्चात परिजनों को शव सौंपा गया. शोकाकुल वातावरण में मृतक युवक की हिंदू स्मशान भूमि पर अंत्येष्टि की गई.





