मलकापुर में युवक की हत्या, एक घायल

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

बुलढाणा/दि.9- विदर्भ के प्रवेश द्बार रहे और बढती अपराधिक गतिविधियों से चर्चा में रहनेवाले मलकापुर शहर में बुधवार 8 अक्तूबर की रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. मामुली कारण पर से 12 सदस्योवाले एक गिरोह ने युवक पर सशस्त्र हमला कर दिया. इस हमले में युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकी उसका साथी बच गया. विख्यात तिर्थस्थल वाले मलकापुर के पास धुपेश्वर परिसर में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में दसरखेड एमआईडीसी (मलकापुर) पुलिस ने मामला दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
मलकापुर तहसील के धुपेश्वर के पुल पर यह सनसनीखेज घटना घटित हुई. 12 सदस्यवाले गिरोह ने किसान के बेटे पर चाकू से वार किए. इसमें एक युवक की मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक का नाम सतीश गजानन झाल्टे हैं. जबकि जख्मी का नाम अविनाश जितेंद्र झाल्टे है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ हैं. फिर भी घटना के पूर्व कुस गांव में दो युवक और गिरोह के बीच मामूली कारण पर से विवाद हो गया. पश्चात धुपेश्वर की तरफ आते समय पुल पर ही इस गिरोह के सदस्योंं ने दोनों को घेर लिया. सतीश के पेट में चाकू से सपासप वार किए जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस हमले में अविनाश बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचे ग्रामवासियों ने अविनाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया. इस प्रकरण में दसरखेड पुलिस ने चार आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम देवा ठाकुर, संकेत पालवे, सौरभ पालवे, अरविंद उर्फ गब्बर सोलंके है. इसमें और भी आरोपी बढने की संभावना हैें. जख्मी अविनाश झाल्टे गंभीर रूप से घायल रहने के कारण उसे पहले मुक्ताई नगर और बाद में जलगांव खांदेश रेफर किया गया हैं. उपजिला अस्पताल में मृतक युवक के रिश्तेदार बडी संख्या में जमा हो गए थी. थानेदार गिरी, कोली की उपस्थिति में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. दसरखेड केे निरीक्षक हेमराज कोली के मार्गदर्शन में पुलिस आगे जांच कर रही है.

Back to top button