भातकुली में युवा स्वाभिमान हुआ मजबूत
शिवसेना उबाठा में सेंध

* कई पदाधिकारी अब राणा की पार्टी में
अमरावती/ दि. 30– भातकुली तहसील में शिवसेना उबाठा के सैकडों कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों के साथ अपने दल को जय महाराष्ट्र कहते हुए विधायक रवि राणा को युवा स्वाभिमान में जोशपूर्ण प्रवेश किया. स्वयं विधायक राणा ने इन कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. जल्द होनेवाले स्थानीय निकाय चुनाव अर्थात जिला परिषद और पंचायत समिति के इलेक्शन से ठीक पहले इन पदाधिकारियों की युवा स्वाभिमान में एन्ट्री होने से निश्चित ही इस भाग में युवा स्वाभिमान की ताकत बढी हैं. विधायक राणा ने गले में दुपट्टा डालने के साथ पुष्पगुच्छ देकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
उनमें युवा स्वाभिमान पार्टी के भातकुली तालुका अध्यक्ष मंगेश इंगोले पाटील की विशेष पहल से गणोजा देवी उबाठा के भातकुली तालुका प्रमुख योगेश साबले, उपसरपंच राहुल बोरकर, धर्मराव देशमुख के साथ श्याम जक्ताब, बंडु गायकवाड, राजू खंडारे, सूरज भातकुलकर, दामुभाऊ कोरडे, सुधाकरराव जिरापुरे, राजेश नकाशे, संजय खोब्रागडे इन पदाधिकारियों ने जंगी प्रवेश किया.
इस समय विधायक रवि राणा ने प्रत्येक पदाधिकारी व कायकर्ता का स्वागत किया. युवा स्वाभिमान पार्टी समाज के पिछडों, दलितों के लिए काम करनेवाली तथा जनसेवा को ही अपनानेवाली पार्टी रहने की बात कार्यकर्ताओं ने कहीं. उन्होंने आगामी समय में पाटी के प्रत्येक कार्यक्रम को अपने भाग में क्रियान्वित करने का वादा किया. अगल े माह से कार्यक्रमों की झडी शुरू होगी. सर्वप्रथम गुरू पूर्णिमा, उपरांत शंकरजी का जलाभिषेक और दहीहांडी के आयोजन रहेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक रवि राणा प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने दिल के करीब रखते हैं. इस समय श्रीकृष्ण बैलमारे, अवि काले, राजा बागडे, श्याम कथे, कुणाल केवतकर व असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.





