नांदेड में युवक की गोली मारकर हत्या

इतवार थाना क्षेत्र की घटना

नांदेड/दि.28 – पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में अपराधिक घटनाओं में बढोत्तरी होती दिखाई दे रही है. हत्या, डकैंती, दुष्कर्म और विनयभंग जैसे अनेक प्रकरण सामने आ रहे है. इस कारण राज्य में कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण होने की भावना व्यक्त की जा रही है. ऐसा रहते अब नांदेड के इतवार थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारने के बाद पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी गई. इस घटना से हडकंप मच गया हैं. मृतक युवक का नाम सक्षम तोटे है.
नांदेड शहर के मिलींद नगर परिसर के पहलवान टी हाउस के पीछे यह भयानक घटना घटित हुई. हत्या करनेवाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया. मृतक सक्षम तोटे और दोनों आरोपी एक दूसरे को पहचानते थे. मृतक और आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि के बताए जाते हैं. यह हत्या किस वजह से की गई यह अब तक पता नहीं चला है, लेकिन प्रेमसंबध और उससे निर्माण हुए विवाद के चलते यह हत्या हुई हैं, ऐसा पुलिस का अनुमान है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

Back to top button