युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता हुए आक्रामक

प्रतिनिधि/ दि.२२

अमरावती– कोरोना लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. परिवार का भरनपोषण करने लिए रुपए नहीं है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए कोेरोना काल के तीन माह का बिजली बिल माफ किया जाए, ऐसी मांग को लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से कई बार ज्ञापन सौंपकर मांग की गई. मगर फिर भी महावितरण ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसपर आज महावितरण का घेराव करते हुए युवा स्वाभिमानियों ने महावितरण कार्यालय की बिजली बंद कर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी. महावितरण की मुख्य अभियंता सुचित्रा गुजर को ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल के तीन माह का बिजली बिल माफ किया जाए, ऐसी मांग को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपे गए, विनंती की गई परंतु महावितरण शासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिस वक्त जनता के पास दो वक्त का भोजन करने के लिए पैसे नहीं है, ऐसे समय में महावितरण व्दारा वसूली की जा रही है. यह एक तरह से जनता के पीट पर हमला है. बिजली बील न भरने पर बिजली कने्नशन काटे जाते है. इस बात के निषेध में युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से महाविरण विभागीय कार्यालय की बिजली आपूर्ति खंडित की गई. इस समय अभिजित देशमुख, अनुप अग्रवाल, अनिकेत देशमुख, किशोर बोबडे, सत्यम राउत, अभिजीत दानी, सुबोध आंबेडकर, कास्तुभ मिरझापुरे, अंकित किटके, गौतम हिरे, विष्णु लांजेवार आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button