ऑटो चालक को लुटनेवाला युवक गिरफ्तार

शिरजगांव कसबा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.10 –परतवाडा से करजगांव जाते समय बीच रास्ते में चाकू की नोंक पर ऑटोरिक्शा चालक को लूटनेवाले आरोपी युवक को बडनेरा से गिरफ्तार करने मेें पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. यह कार्रवाई शिरजगांव कसबा पुलिस ने की.
जानकारी के मुताबिक कुर्‍हा निवासी मंगेश भाउराव सोलव ने शिरजगांव कसबा थाने में 4 जुलाई को दर्ज की शिकायत में बताया था की वह एमएच 49/ई-1245 क्रमांक के ऑटोरिक्शा को कुर्‍हा से परतवाडा चला रहा था. 3 जुलाई को सुबह 8.30 बजे वह कुर्‍हा से परतवाडा ऑटो लेकर गया था. मंगेश ने अपने भांजे शुभम सगने से उधारी के 20 हजार रुपए लिए और पुरा दिन काम कर रात 8.30 बजे के दौरान वह कुर्‍हा की तरफ रवाना हुआ तब बीच रास्ते में परतवाडा के गुजरी बाजार में उसे तीन सवारी मिली थी. इसमें से दो खरपी और एक करजगांव जा रहा था. आरोपी ने उसे करजगांव जाने कहा था. खरपी ग्राम की सवारी उतारने के बाद मंगेश सोलव खरपी टी-पॉइंट की तरफ जा रहा था तब आरोपी ने उससे बातचित करते हुए अपना नाम अनिकेत बताया था. खरपी टी-पॉइंट से 100 मीटर दूरी पर जाने के बाद आरोपी ने लघूशंका का बहाना बताकर ऑटो रोकने लगाया. ऑटो रूकते ही आरोपी ने मंगेश सोलव को चाकू का भय दिखकर 20 हजार रुपए लूट लिए और अंधेरे में भाग गया. इस प्रकरण का आरोपी अज्ञात रहने और उसका नाम केवल अनिकेत बताए जाने पर शिरजगांव कसबा पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की. तब जानकारी मिली कि खरपी ग्राम का अनिकेत नामक आरोपी गांव से भाग गया है और वह बडनेरा में रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तब उसने घटना की कबूली दी. पुलिस ने उसके पास से नकद 12 हजार रुपए, घटना में इस्तेमाल चाकू जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई थानेदार महेंद्र गवई, उपनिरीक्षक प्रशांत जाधव, सतिश पुनसे, जवान अमोल कपले, मिलिंद इंगोले , भारत कोहले, नंदाराम पटोकार, वैभव मांडवगणे, अभय हरदे, अनूप टिंगणे, सागर धापड ने की.

Back to top button