पुलिस बनकर आए युवकों ने लूटा

मोझरी शेंदोला बायपास की घटना

* एलसीबी व तिवसा पुलिस जुटी जांच में
अमरावती / दि.18- तिवसा थाना अंतर्गत मोझरी शेंदोला बायपास के पास पेट्रोल पंप परिसर के नजदिक गत रात तीन अज्ञात बदमाशों ने खुद को एलसीबी का पुलिसवाला बताकर एक युवक से लगभग 2 लाख का माल छीन लिया जीसमें सोने की चैन, आर नगदी शामिल है. तिवसा पुलिस और स्थानीय अपराध शाखा इन बदमाशों की खोजबीन में जुट गयी है. पुलिस ने दावा किया कि, उसके हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे है.
शिकायतकर्ता का नाम अजय पांडे है. तिवसा निवासी अजय पांडे आशीर्वाद बार से घर की ओर लौट रहे थे. तब तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया. उपरोक्त घटनास्थल पर रोका. तीनों आरोपियों ने खुद को पुलिस की अपराध शाखा का आदमी बताया. अजय पांडे को डरा धमकाकर 2 लाख माल लूट लिया. पांडे ने सोना और पैसे लूटे जाने की शिकायत तिवसा थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने अपराध दर्ज कर एक टीम और एलसीबी को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने सरगर्मी से आरोपियों की तलाश शुरू की है.

Back to top button