वायएसपी का गट आयुक्त के पास रजिस्टर्ड

15 सदस्यों की सही का पत्र प्रस्तुत

* अमरावती महापालिका चुनाव-2026
अमरावती/दि.29 – विधायक रवि राणा की पार्टी युवा स्वाभिमान के अमरावती महापालिका में चुने गए सभी 15 सदस्यों का वायएसपी गट आज अधिकृत रुप से पंजीबद्ध हो गया. गट नेता नाना उर्फ प्रा. ज्ञानेश्वर आमले ने सभी सदस्यों के साथ विभागीय आयुक्त कार्यालय जाकर गट पंजीकृत करवाया. आवश्यक औपचारिकताएं उन्होंने पूर्ण की.
इस समय प्रा. नाना आमले के साथ नगरसेवक सर्वश्री प्रशांत वानखडे, सचिन भेंडे, अजय जायसवाल, दीपक साहू सम्राट, किशोर जाधव, महेश मूलचंदानी, योगेश विजयकर, नगरसेविका सुमती ढोके, प्रियंका पाटणे, अर्चना पांडे, नंदा सावदे, प्रीति रेवणे, रजनी डोंगरे, गौरी मेघवानी मौजूद रहे. उसी प्रकार युवा स्वाभिमान के विनोद जायलवाल, विनोद गुहे, हर्षल रेवणे, अवि काले, भूषण पाटणे, नितिन म्हस्के, पंकज शर्मा, शिवम भिंडा और अन्य उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, युवा स्वाभिमान पार्टी ने अपने लीडर विधायक रवि राणा के मार्गदर्शन में मनपा में संगठन मजबूत किया. शहर हित के निर्णयों की ठोस भूमिका का निर्धार व्यक्त किया. आगामी दौर में अमरावती के विकास हेतु युवा स्वाभिमान का गट सक्रिय रहने की घोषणा गट नेता नाना आमले ने कही.

Back to top button