वायएसपी ने साईनगर में निर्दलीय प्रत्याशी गौरी इंगले को दिया खुला समर्थन

पार्टी प्रमुख व विधायक रवि राणा ने जारी किया समर्थन पत्र

अमरावती/दि.5 – इस समय जहां एक ओर अमरावती मनपा के आगामी चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी एवं विधायक रवि राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी (वायएसपी) के बीच युति हो चुकी है और भाजपा ने अलग-अलग प्रभागों में वायएसपी के लिए 6 सीटें छोडी है. वहीं दूसरी ओर कई प्रभागों में वायएसपी ने भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशी खडे किए है. साथ ही अब प्रभाग क्र. 19 साईनगर-अकोली की क-सीट से चुनावी मैदान में रहनेवाली निर्दलीय प्रत्याशी गौरी अमोल इंगले को अपना बिना शर्त खुला समर्थन देने की भी घोषणा कर दी है.
बता दें कि, प्रभाग क्र. 19 साईनगर-अकोली की चारों सीटों पर भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशी घोषित किए गए है. जिसके तहत अ-सीट पर चेतन गावंडे, ब-सीट पर लता देशमुख, क-सीट पर सरिता सौरभ मालाणी और ड-सीट पर तुषार भारतीय को भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं इस प्रभाग की दो सीटों पर युवा स्वाभिमान पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे है. जिसके तहत अ-सीट पर उदय गुलाबराव पर्वतकर और ड-सीट पर सचिन भेंडे युवा स्वाभिमान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी है. साथ ही अब क-सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लढ रही गौरी अमोल इंगोले को युवा स्वाभिमान पार्टी ने अपना समर्थन घोषित कर दिया है. जिसके चलते साईनगर प्रभाग में तीन सीटों पर भाजपा एवं वायएसपी के बीच चुनावी मुकाबला होगा. जिसमें से ड-सीट पर भाजपा प्रत्याशी तुषार भारतीय व वायएसपी प्रत्याशी सचिन भेंडे के बीच मुकाबला बेहद रोचक व प्रतिष्ठापूर्ण माना जा रहा है.

Back to top button