वायएसपी नेता व विधायक रवि राणा का दावा
महापौर भाजपा का ही बनेगा, 48 पार्षदों का गट तैयार

* भाजपा के 25 व वायएसपी के 15 सहित 8 अन्य पार्षद हैं गट में शामिल
* उपमहापौर व स्थायी समिति सभापति पद को लेकर जल्द होगा फैसला
अमरावती /दि.19-अमरावती महानगर पालिका के चुनाव में चूंकि किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. जिसके चलते अब महानगर पालिका में सत्ता स्थापित करने हेतु गठजोड वाली राजनीति शुरु हो गई है. इसी बीच युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता व विधायक रवि राणा ने दावा किया कि, मनपा में सत्ता स्थापित करने हेतु उनकी युवा स्वाभिमान पार्टी व भाजपा के बीच गठजोड होना पूरी तरह से तय है तथा महापौर भाजपा का ही बने, इस बात का वे पूरी तरह से समर्थन भी करते है. वहीं उपमहापौर व स्थायी समिति सभापति जैसे पदों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच चर्चा पश्चात निर्णय लिया जाएगा.
अमरावती महानगर पालिका में भाजपा-युवा स्वाभिमान पार्टी की सत्ता स्थापित करने और भाजपा का महापौर बनाने का दावा करते हुए विधायक रवि राणा ने दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए यह भी कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के 25 व युवा स्वाभिमान पार्टी के 15 ऐसे कुल 40 पार्षदों के साथ ही अन्य दलों के 8 पार्षदों का साथ व समर्थन लेते हुए अमरावती मनपा में 48 पार्षदों का गट तैयार कर लिया गया है और इस गट के पास अमरावती मनपा में अपनी सत्ता स्थापित करने हेतु स्पष्ट बहुमत है. जिसके चलते अमरावती महानगर पालिका में अबकी बार भाजपा-वायएसपी की ही सत्ता बनेगी और इस युति के तहत महापौर भाजपा का ही रहेगा.
विधायक रवि राणा द्वारा किए गए इस दावे के बाद अब सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि, भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी के पार्षदों के अलावा इस गट में शामिल रहनेवाले 8 अन्य पार्षदों में किन-किन पार्षदों का समावेश है. कयास लगाए जा रहे कि, इस गट में शिंदे सेना के 3 व बसपा के 3 पार्षद शामिल हो सकते है. वहीं अन्य दो पार्षद कौन है, इसे लेकर कयासों व चर्चाओं का दौर जमकर तेज है.





