13 को ‘युग प्रवर्तक- डॉ. हेडगेवार’ का मंचन

सांस्कृतिक भवन में आयोजन

* नाद ब्रम्ह नागपुर ने बनाया है महानाट्य
* आयेंगे संस्कृति मंत्री डॉ. शेलार
अमरावती/ दि. 9 – महाराष्ट्र शासन सांस्कृतिक कार्य विभाग द्बारा अमरावती के संत ज्ञानेश्वर सभागार में आगामी रविवार 13 जुलाई को शाम 6.30 बजे ‘युग प्रवर्तक- डॉ. हेडगेवार’ भव्य नाटक का प्रयोग आयोजित किया गया है. इस समय प्रदेश के संस्कृति और सूचना तकनीक मंत्री एड. आशीष शेलार और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित मान्यवरों की उपस्थिति रहेगी. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में कार्य विभाग संचालक विभीषण चवरे ने दी. पत्रकार परिषद में विभाग संघ चालक चंद्रशेखर भोंदू, महानगर संध चालक उल्हास बपोरीकर, भारत विकास परिषद अध्यक्ष प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे, संगठन मंत्री भवानी शंकर देव, संस्थापक अध्यक्ष एड. अतुल भारद्बाज, भारतीय उत्कर्ष मंडल अध्यक्ष दिलीप भुजाडे, संस्कार प्रमुख दीपक जोशी, सचिव माया पवार, जयंत बेलोरकर, प्रा. संजय शिरभाते, अविनाश पहुरकर, पीआरओ अंकुश टेंभरे उपस्थित थे.
यह नाटक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य नाद ब्रम्ह नागपुर ने निर्मित किया. डॉ. अजय प्रधान लिखित नाट्य का निर्देशन वरिष्ठ कलाकार सुबोध सुर्जीकर ने किया है. संगीत शैलेश दाणी का है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के कार्य व संघ विचार सांस्कृतिक नाटय के माध्यम से जन- जन तक पहुंचाने का मानस है.
कार्यक्रम में तीनों सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बलवंत वानखडे, अमर काले और सभी विधायक उपस्थित रहेंगे. अत: सभी आमंत्रितों से नाटक अवश्य देखने का अनुरोध सचिव विकास खारगे और संचालक विभीषण चवरे ने किया है.

Back to top button