युवा सेना ने किया कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का निषेध
हिंदू विरोधी बयान दिए जाने पर जताया संताप

अमरावती/दि.2- शिंदे गुट वाली युवा सेना द्वारा आज स्थानीय राजकमल चौराहे पर तीव्र विरोध प्रदर्शन करते हुए हिंदू विरोधी बयान देनेवाले कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का जमकर निषेध किया गया. साथ ही चव्हाण के हिंदू विरोधी बयान के खिलाफ जबरदस्त रोष व संताप भी व्यक्त किया गया. इस समय युवा सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम चव्हाण के बैनर पर चप्पलें मारते हुए उनके विरोध में नारे लगाए.
इस विरोध आंदोलन का नेतृत्व युवा सेना लोकसभा अध्यक्ष प्रविण दिधाते ने किया. इस दौरान युवा सेना जिलाध्यक्ष राहुल माटोडे, विधानसभा अध्यक्ष पवन सोलंके, तहसील प्रमुख आयुष देशमुख, शहर समन्वयक प्रथमेश बोबडे, शहर सचिव चेतन गोगे, चिटणीस शुभम ढेंगरे, उपशहर प्रमुख सुनील चक्रे तथा हरीश पवार, सत्यम खंदाडे, निखिल सखे, अक्षय बुटे, सूरज आठवले, अथर्व गायकवाड़, अंशू सोलंके, अथर्व श्रीरामवर, शुभम जाधव आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.





