युवा सेना के विभागीय सचिव देशमुख ने दिया इस्तीफा

अमरावती/दि.1 -युवा सेना के अमरावती विभागीय सचिव सागर देशमुख ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. उन्होंने युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को पत्र भेजकर यह निर्णय स्थानीय स्तर पर गुटबाजी, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और संगठन में गलत हस्तक्षेप के चलते लिया गया बताया. देशमुख ने कहा कि, चार वर्ष तक उन्होंने संगठन विस्तार और युवाओं को जोडने का कार्य किया, लेकिन लगातार अनदेखी और जिम्मेदारी न मिलने से वे और कई युवा कार्यकर्ता नाराज है. उन्होंने समाजसेवा की सीख को आगे बढाने की बात कहते हुए अपना इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है.

Back to top button