युवा स्वाभिमान ने इच्छुक दावेदारों से मंगाए आवेदन
17 दिसंबर है आवेदन पेश करने की अंतिम तिथि

* 18 से 20 दिसंबर तक होंगे साक्षात्कार
* वायएसपी ने भी मनपा चुनाव की तैयारी तेज की
अमरावती/दि.15 – राज्य में आगामी महानगरपालिका एवं जिला परिषद चुनावों का बिगुल बज चुका है. चुनावों की घोषणा किसी भी समय होने की संभावना के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में युवा स्वाभिमान पार्टी ने भी चुनावी रणभूमि में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपनी उम्मीदवार चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. महानगरपालिका चुनाव में पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पार्टी द्वारा जारी सूचना के अनुसार आवेदन पत्र लेने और जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि 17 दिसंबर के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों से समयसीमा का पालन करने की अपील की गई है.
इसके साथ ही युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा यह भी बताया गया कि, आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों के 18, 19 एवं 20 दिसंबर 2025 को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे. इन साक्षात्कारों के दौरान उम्मीदवारों की सामाजिक कार्यों में भूमिका, पार्टी के प्रति निष्ठा, स्थानीय समस्याओं की समझ तथा चुनाव लड़ने की तैयारी और प्रतिबद्धता का गहन मूल्यांकन किया जाएगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार, साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद महानगरपालिका चुनाव हेतु युवा स्वाभिमान पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पार्टी नेतृत्व ने इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे आवेदन प्रक्रिया समय पर पूर्ण करें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहें. उपरोक्त जानकारी युवा स्वाभिमान पार्टी के मुख्य कार्यालय से अवि काले द्वारा दी गई है.





