यूटीए के अंजनगांव सुर्जी तहसील अध्यक्ष बने जहीर अहमद

विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश ने सौंपा नियुक्ति पत्र

अमरावती/दि.14 – उर्दू शिक्षकों के मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय संगठन उर्दू टीचर्स एसोसिएशन (यूटीए), अमरावती विभाग अमरावती की ओर से हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जहीर अहमद शेख मुंशी कुरैशी को अंजनगांव सुर्जी तालुका अध्यक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से नियुक्त किया गया. यह कार्यक्रम आजाद कॉलोनी, अमरावती में संपन्न हुआ, जिसमें संगठन के विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश, सचिव मो. सादिक नय्यर, साथ ही पाँचों जिलों के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जहीर अहमद शेख मुंशी कुरैशी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनका गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया गया.
कार्यक्रम में बोलते हुए अध्यक्ष गाजी जाहेरोश ने कहा, यूटीए के माध्यम से उर्दू शिक्षकों की समस्याओं को उठाना, उनके अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना और शैक्षणिक स्तर पर उन्नति सुनिश्चित करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है. हमें पूर्ण विश्वास है कि जहीर अहमद के नेतृत्व में अंजनगांव सुर्जी तालुका में संगठन और अधिक मजबूत होगा. नव नियुक्त तालुका अध्यक्ष जहीर अहमद शेख मुंशी कुरैशी ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, यूटीए ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद करता हूँ. मैं उर्दू शिक्षकों की न्यायसंगत माँगों को लेकर पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा. इस अवसर पर विभिन्न तालुकों के यूटीए पदाधिकारी, उर्दू शिक्षक और समाज के मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सादीक नय्यर ने किया जबकि आभार प्रदर्शन असरार अहमद ने व्यक्त किया. सभा में पांचों जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व तालुका अध्यक्ष उपस्थित रहे.

Back to top button