एमडी ड्रग्स के खिलाफ मुखर हुए जाकीर कॉलोनी निवासी

ड्रग्स तस्करों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे पुलिस आयुक्तालय

अमरावती /दि.24 – शहर में विगत कुछ दिनों से गांजे व चरस के साथ ही एमडी ड्रग जैसे मादक पदार्थों की तस्करी व विक्री का व्यवसाय तेजी के साथ फलफूल रहा है. जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा कडे कदम उठाए जा रहे है. लेकिन इसके बावजूद एमडी ड्रग तस्कर शहर के अलग-अलग हिस्सो में चोरी-छिपे तरीके से ड्रग की खेप को पहुंचाने और ड्रग्स की विक्री करने का काम कर रहे है. ऐसे में अब नागरिकों द्वारा भी एमडी ड्रग तस्करों के खिलाफ आवाज उठाई जाने लगी है. जिसके तहत आज जाकीर कॉलोनी परिसर निवासी नागरिकों ने शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर जाकीर कॉलोनी परिसर में होनेवाली ड्रग्स की विक्री को लेकर शिकायत दर्ज कराई. साथ ही ड्रग तस्करों व विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई.
आज दोपहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से मिलने हेतु पहुंचे जाकीर कॉलोनी परिसरवासियों ने सीपी चावरिया को बताया कि, जाकीर कॉलोनी में नूर मस्जिद से लगकर एक खेल का मैदान है. जहां पर परिसर में रहनेवाले बच्चे खेलते-कूदते है. लेकिन विगत कुछ दिनों से इस प्ले ग्राउंड पर कुछ असामाजिक तत्वों का आना-जाना शुरु हो गया है. जिन्होंने इस प्ले ग्राउंड को अपना ठिकाणा बनाते हुए यहां पर एमडी ड्रग की खरीदी-विक्री का काम करना शुरु कर दिया है. साथ ही जिन ड्रग विक्रेताओं से एमडी ड्रग खरीदकर कई युवाओं द्वारा इसी प्ले ग्राउंड पर बैठकर एमडी ड्रग का सेवन भी किया जाता है. इन सभी लोगों द्वारा शाम होते-होते इस प्ले ग्राउंड पर अपना कब्जा जमा लिया जाता है और मैदान पर खेलनेवाले बच्चों को वहां से भगा दिया जाता है. ऐसे में इस प्ले ग्राउंड पर असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहने के चलते यहां पर किसी दिन कोई बडी घटना भी घटित होने का अंदेशा है. ऐसे में पुलिस द्वारा इस मसले की ओर त्वरीत ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी है.
ज्ञापन सौंपते समय असलम फारुख, युसूफ अहमद, आहद अली, सुफियान परवेझ, अब्दुल्ला खान, अदनान परवेझ, ताजोद्दीन, मो. मुख्तार, नसीम खान, मोईन खान, सैयद राहील, रजा उर रहमान, सैयद उमेर अहमद, अब्दुल सलाम, शकील अहमद, वली उर रहमान, अफरोज खान, बरकत अली, मोहसीन मन्सूरी, अवैस मन्सूरी, अबूझर, मुबालिक खान, सैयद अनवर, अब्दुल खालिक, आसिफ इकबाल, फिरोज खान, समीर अहमद, सईद अहमद, नजैर खान सहित जाकीर कॉलोनी परिसर निवासी अनेकों नागरिक उपस्थित थे.
* तुरंत होगी कार्रवाई, किसी को बख्शा नहीं जाएगा
जाकीर कॉलोनी परिसरवासियों की शिकायत सुनने के बाद सीपी अरविंद चावरिया ने कहा कि, शहर पुलिस ने पहले ही ड्रग तस्करों के खिलाफ बेहद सख्त रवैया अपना रखा है और ड्रग तस्करी व विक्री के काम में लिप्त हरेक व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी तथा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

Back to top button