जिला परिषद चुनाव 2017

चांदूर बाजार सर्कल की 6 सीटों में से 4 सीटों पर रहा था प्रहार का कब्जा

* शिरजगांव कस्बा से भाजपा के सुखदेव पवार और घाटलाडकी से कांग्रेस के बबलू देशमुख हुए थे निर्वाचित
अमरावती/दि.26 – मिनी मंत्रालय के रुप में पहचाने जाते जिला परिषद के वर्ष 2017 के चुनाव काफी रोमांचक हुए थे. 59 सदस्यों वाले जिला परिषद के इस चुनाव में चांदूर बाजार सर्कल की 6 सीटों में से 4 सीटों पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवारों ने शानदान जीत हासिल की थी. जबकि दो सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्येकी एक उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. निर्वाचित उम्मीदवारों मेें शिरजगांव कस्बा से भाजपा के सुखदेव श्यामराव पवार, घाटलाडकी से कांग्रेस के अनिरुद्ध सुभानराव देशमुख, शिरजगांव बंड से प्रहार की शारदा रविशेखर पवार, करजगांव से प्रहार की योगीता मनोज जयस्वाल, कुर्‍हा से प्रहार की दुर्गा अरुण पीसे और आसेगांव से प्रहार के श्याम गुलाबराव मसराम का समावेश है. चांदूर बाजार सर्कल में 6 सीटों पर हुए चुनाव में मतदाताओं की संख्या कुल 1 लाख 34 हजार 548 थी. इनमें से 91 हजार 620 मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया था.
* शिरजगांव कस्बा से निर्वाचित हुए थे भाजपा के सुखदेव पवार
वर्ष 2017 के जिला परिषद के चुनाव में चांदूर बाजार सर्कल के 6 सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला हुआ. इस सर्कल में मतदाताओं की संख्या कुल 1 लाख 34 हजार 548 थी. शिरजगांव कस्बा (गट क्रमांक-5) में भाजपा के सुखदेव पवार, प्रहार के सचिन पीसे और कांग्रेस के मधुकर भलावी के बीच मुकाबला हुआ. इसमें भाजपा के सुखदेव पवार 6324 वोट लेकर निर्वाचित हुए. इस सीट से प्रहार के सचिन पीसे 3926 वोट लेकर दूसरे स्थान पर तथा कांग्रेस के मधुकर भलावी 3634 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.
* घाटलाडकी से कांग्रेस के अनिरुद्ध देशमुख हुए थे विजयी
चांदूर बाजार के घाटलाडकी गट क्रमांक-6 निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के अनिरुद्ध देशमुख, प्रहार के संजय वासुदेव निंभोरकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नंदकिशोर भीमराव वासनकर के बीच त्रिकोणी मुकाबला हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस के अनिरुद्ध सुभानराव देशमुख 6553 वोट लेकर एकतरफा विजयी हुए थे. उनके प्रतिद्वंदी प्रहार के संजय निंभोरकर को 2831 और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नंदकिशोर वासनकर को 2825 वोट मिले थे.
* शिरजगांव बंड से प्रहार प्रत्याशी शारदा पवार की हुई थी शानदार जीत
चांदूर बाजार के शिरजगांव बंड गट क्रमांक-7 निर्वाचन क्षेत्र में प्रहार की शारदा रविशेखर पवार, कांग्रेस की कला अरुण चिंचोले और भाजपा के नंदू गेंदालाल उपाचे के बीच मुकाबला हुआ था. इस त्रिकोणी टक्कर में प्रहार की शारदा पवार ने 6780 वोट लेकर शानदार जीत हासिल की थी. कांग्रेस की कला चिंचोले को 4319 और भाजपा के नंदू उपाचे को 3567 वोट मिले थे.
* करजगांव की प्रहार से योगीता जयस्वाल ने जीता था चुनाव
चांदूर बाजार के करजगांव गट क्रमांक-8 निर्वाचन क्षेत्र में काफी रोमांचक चुनाव हुए थे. इस निर्वाचन क्षेत्र से प्रहार की योगीता जयस्वाल, निर्दलीय अश्वीनी पवार और भाजपा की संध्या कोरडे के बीच कांटे का त्रिकोणी मुकाबला हुआ था. इस रोमांचक चुनाव में प्रहार की योगिता मनोज जयस्वाल 2999 वोट लेकर केवल 269 वोट से निर्वाचित हुई थी. द्वितीय स्थान पर रही निर्दलीय उम्मीदवार अश्विनी योगेश पवार को 2730 और तीसरे स्थान पर रही भाजपा की संध्या विजय कोरडे को 2637 वोट मिले थे.
* कुर्‍हा से प्रहार की दुर्गा पीसे ने मारी थी बाजी
चांदूर बाजार के कुर्‍हा गट क्रमांक-9 निर्वाचन क्षेत्र में प्रहार, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच चुनावी टक्कर हुई थी. इस चुनाव में प्रहार की दुर्गा अरुण पीसे 6686 वोट लेकर निर्वाचित हुई थी. जबकि द्वितीय स्थान पर रही कांग्रेस की मंदा रामराव राठोड को 4705 और तीसरे स्थान पर रही राष्ट्रवादी कांग्रेस की वंदना दिलीप सोलंके को केवल 1663 वोट मिले थे.
* आसेगांव से प्रहार के श्याम मसराम केवल 35 वोट से हुए थे निर्वाचित
चांदूर बाजार तहसील के करजगांव निर्वाचन क्षेत्र के बाद आसेगांव गट क्रमांक 10 निर्वाचन क्षेत्र से जिला परिषद का चुनाव काफी रोमांचक हुआ था. इस निर्वाचन क्षेत्र से प्रहार के श्याम गुलाबराव मसराम और कांग्रेस के नंदू दशरथ भोयर के बीच कांटे की चुनावी टक्कर हुई थी. इस कारण मतदाताओं का ध्यान भी इस सीट पर था. आखिर में प्रहार के श्याम मसराम 5343 वोट लेकर केवल 35 वोट से चुनाव जीतने में सफल हुए थे. जबकि कांग्रेस के नंदू भोयर को 5308 वोट मिले थे और वे दूसरे स्थान पर रहे थे. जबकि राष्ट्रवादी कांगे्रस के उम्मीदवार भास्कर रामराव चव्हाणे 2099 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

Back to top button